Breaking News

Navjot Singh Sidhu के इस्तीफे के बाद चन्नी सरकार पर संकट के बादल, अब ऐसा बड़ी कदम उठाएंगे मुख्यमंत्री


पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान जारी है। एक ओर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की ओर से पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रधान पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें मनाने की कोशिशें हो रही हैं तो दूसरी ओर छह दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री बने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इसी बीच चन्नी ने कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि बैठक में सिद्धू मनाने की रणनीति बनाई जाएगी। गौरतलब है कि हाईकमान ने सिद्धू का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है और राज्य स्तर पर ही उन्हें मनाने की बात की है।वहीं सिद्धू के पटियाला स्थित आवास पर उनके नजदीकी नेता लगातार पहुंच रहे हैं और उन्हें मनाने की कोशिशें की जा रही हैं। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है, सब ठीक हो जाएगा। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद पंजाब कांग्रेस में अब सिद्धू के खिलाफ आवाज उठने लगी है। ज्यादातर कांग्रेस नेताओं ने सिद्धू को उनके इस्तीफे के लिए घेरना शुरू कर दिया है। लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि कुछ लोगों को किरकिरी कराने की आदत होती है। सिद्धू के इस्तीफे के पीछे किसी पार्टी द्वारा काम किया जा रहा है।वहीं पंजाब कांग्रेस के कई नेता ऐसे भी हैं जो सिद्धू का समर्थन कर रहे हैं। सुखपाल सिंह खैरा का कहना है कि जब सिद्धू की सलाह को पार्टी ने नहीं माना तो उन्हें लगा कि एक निशब्द अध्यक्ष के तौर पर काम करने से क्या फायदा है। इस कारण सिद्धू ने यह कदम उठा लिया लेकिन उनके समेत पार्टी के बाकी सभी नेता सिद्धू के घर उन्हें मनाने पहुंचे। हाईकमान को भी चाहिए कि सिद्धू की जो भी शिकायतें हैं, उन्हें हल किया जाए।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oihIle

कोई टिप्पणी नहीं