Breaking News

बेंगलुरु से सामने आया चौंकाने वाला मामला, बोर्डिंग स्कूल के इतने बच्चे एक झटके में निकले corona positive


कोरोना संक्रमण (corona cases in india) की दूसरी लहर के कमजारे पड़ने के बाद कई राज्यों में शैक्षणिक गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया गया है। इस बीच बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बोर्डिंग स्कूल (Bangalore Boarding School) के 60 बच्‍चे कोरोना पॉजिटिव (covid19) पाए गए हैं। जिसके बाद प्रशासन में हडक़ंप मच गया है। बेंगलुरु शहरी जिला डीसी जे मंजूनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की आशंका के चलते 480 बच्चों का टेस्ट कराया गया था, जिसमें 60 बच्‍चे पॉजिटिव निकले। सभी बच्चों को आइसोलेट कर दिया गया है। अब स्कूल के ​टीचर्स और स्टॉफ की भी कोरोना जांच कराई जा रही है।वहीं कोरोना के मोर्चे पर अच्छी खबर है, दूसरी लहर के प्रकोप के बाद देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना (corona cases in india) के बीस हजार से कम नए केस सामने आए हैं। इनमें से भी दक्षिण राज्य केरल से ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18,870 नए कोरोना केस आए और 378 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 2,148 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 2,272 एक्टिव केस कम हो गए। देश में अब कोरोना एक्टिव मरीज घटकर 2,82,520 हो गए हैं। वहीं देश में कुल 87,66,63,4 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। जिसमें से पिछले 24 घंटों में 54,13,332 कोरोना की डोज दी गई।कुल मामले- 3,37,16,451कुल रिकवरी- 3,29,86,180मरने वालों की संख्या- 4,47,751सक्रिय मामले- 2,82,520

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3CXeXda

कोई टिप्पणी नहीं