Breaking News

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिद्धू के इस्तीफे पर Captain Amarinder Singh के कह दी इतनी बड़ी बात


नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आज सभी को चौंकाते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पत्र में कहा कि वह पार्टी में बने रहेंगे। सिद्धू ने इस्तीफे में लिखा कि इंसान का पतन समझौते से होता है। मैं कांग्रेस के भविष्य और पंजाब की भलाई के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता। इसलिए मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। पार्टी के लिए काम करता रहूंगा। उनके इस फैसले पर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, मैंने कहा था कि ये (Navjot Singh Sidhu) स्थिर व्यक्ति नहीं है और सीमावर्ती राज्य पंजाब के लिए सही नहीं हैं। बता दें कि करीब दो महीने पहले ही कांग्रेस ने Captain Amarinder Singh की नाराजगी के बावजूद सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान दी थी। यही नहीं पिछले दिनों तकरार के बाद अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने तब कहा था कि अगर सिद्धू पंजाब के सीएम बनते हैं तो यह देश के लिए खतरा होगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में सिद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारेंगे। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वो दो आए नहीं ..एक चला गया ..छा गए गुरु। आपको बता दें कि कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी आज कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3odSa8I

कोई टिप्पणी नहीं