Breaking News

मुस्लिम लड़की को हिजाब पहनना पड़ा भारी, आरोपी ने पहले थूका, फिर किया घायल


ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में एक महिला को हिजाब पहनकर यात्रा करना उस वक्त भारी पड़ गया, जब उसपर सरेआम हमला हुआ। पीड़िता बारा बोलेट ने बताया कि उनके साथ ये हमला एक सिटी बस में हुआ था। उन्होंने कहा, एक महिला मेरे पास आई और कहने लगी कि मुझे वापस तुर्की चले जाना चाहिए। चूंकि मैंने हिजाब पहना हुआ था तो उसे लगा कि मैं तुर्की से हूं, लेकिन मेरा तुर्की के साथ कोई संबंध नहीं है। मैं उसकी नस्लवादी टिप्पणी को इग्नोर करके बस के फ्रंट हिस्से में चली गई, मगर वो लगातार मुझे लेकर नस्लवादी टिप्पणी करती रही।उन्होंने आगे कहा कि मैंने उसे काफी समय तक नजरअंदाज किया, लेकिन जब उस महिला ने मुझ पर थूक दिया, तब मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई। इसके बाद मैं बस से उतर गई पर उसने मेरा पीछा किया और हमला करते हुए मेरा हिजाब जोर से खींचने की कोशिश की। उसकी इस हरकत से मेरे हिजाब में लगी सुई के चलते मेरा चेहरा घायल हो गया। मैं उस पर चिल्लाई, लेकिन वो भी शांत नहीं हुई। इसके बाद मैंने अपना फोन निकाल लिया और मैं उसे रिकॉर्ड करने लगी। तब जाकर ये महिला रोड के दूसरे तरफ चली गई।बारा ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब इस महिला ने किसी मुस्लिम महिला पर हमला किया हो। इससे पहले भी ये महिला हिजाब पहनने वाली महिलाओं पर हमले कर चुकी है। ऐसे में उसे अपनी गलती की सजा तो भुगतनी ही होगी. यदि वो मानसिक रूप से परेशान है, तो उसे अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए या फिर कोई दूसरा उपाय ढूंढा जाना चाहिए। ये स्वीकार नहीं किया जा सकता है कि कोई इंसान लगातार लोगों पर हमले करने के बावजूद अपनी जिंदगी आराम से जीए। पीड़िता पुलिस में शिकायत दर्द करा चुकी हैं और अब उन्हें न्याय का इंतजार है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Y3RYy4

कोई टिप्पणी नहीं