Breaking News

इस अमरीकन सुपरस्टार को आखिरकार अपने पिता से मिली आजादी, ऐसे जीती अपनी जंग


अमरीकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) को अपने पिता के संरक्षण से आजादी मिल गई है। ब्रिटनी कई सालों से पिता के संरक्षण के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रही थीं। अब लॉस एंजिल्स की कोर्ट ने गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता की ‘कंजरवेटरशिप’ (संरक्षण व्यवस्था) को समाप्त कर दिया है। न्यायाधीश ब्रेंडा पेनी ने स्पीयर्स और उनके वकील मैथयू रोसनगर्ट की उस याचिका पर सहमति व्यक्त की, जिसमें गायिका के पिता जेम्स स्पीयर्स की ‘कंजरवेटरशिप’ समाप्त (Britney Spears Father) करने का अनुरोध किया गया था। यह फैसला गायिका के लिए एक बड़ी जीत है, जिन्होंने जून और जुलाई में सुनवाई के दौरान अनुरोध किया था कि उनके पिता को उनकी जिंदगी से बाहर होने की जरूरत है। इस फैसले के साथ ही पॉप सिंगर की एक लंबी और कड़वी कानूनी लड़ाई खत्म हो गई है। जेम्स स्पीयर्स ने 2008 में इस ‘कंजरवेटरशिप’ की मांग की थी और तभी से ही वह गायिका का जीवन एवं धन नियंत्रित कर रहे थे। स्पीयर्स ने जून में लॉस एंजिलिस में सुनवाई के दौरान 13 साल में पहली बार अदालत से ‘कंजरवेटरशिप’ समाप्त करने का अनुरोध किया था। स्पीयर्स ने इस व्यवस्था को ‘‘अपमानजनक’’ बताया था और इसके लिए अपने पिता तथा अन्य की निंदा की थी।2008 में जब ब्रिटनी स्‍पीयर्स ने फेडरलाइन से तलाक लिया था, जिसके बाद उनकी मानसिक हालत खराब होने की खबरे सामने आई। ब्रिटनी के पिता जेमी स्पीयर्स ने उनके कंजरवेटरशिप के लिए कोर्ट में अर्जी डाल दी। कोर्ट ने उनकी बात मान ली और ब्रिटनी की हेल्थ से लेकर सारे संपत्ति और बिजनेस के अधिकार पिता के पास आ गए। अमरिकी कानून के तहत ‘कंजरवेटरशिप’ में बुढ़ापे या शारीरिक या मानसिक सीमाओं के कारण किसी व्यक्ति के वित्तीय मामलों या दैनिक जीवन का प्रबंधन करने के लिए एक संरक्षक या एक रक्षक की नियुक्ति की जाती है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3CY64zR

कोई टिप्पणी नहीं