Breaking News

Bhawanipur seat by-election : BJP की टिबरेवाल का आरोप-TMC ने बूथ कैप्चरिंग के लिए EVM मशीनों को कराया बंद


पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bhawanipur seat by-election) के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है, ताकि वोटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की घटना से बचा जा सके। सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू हुआ। प्रशासन ने वोटिंग के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। हर बूथ पर केंद्रीय बलों के जवान तैनात किए गए हैं। भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल (BJP candidate Priyanka Tibriwal) ने आज सुबह 72 नंबर वार्ड का दौरा किया। उन्होंने कहा, ‘मदन मित्रा ने इस बूथ को कैप्चर करने के लिए मशीनों को बंद करा रखा है ताकि वोटर आएं और चले जाएं। पश्चिम बंगाल में भवानीपुर समेत तीन सीटों पर कड़ी सुरक्षा और बारिश से निपटने के उपायों के बीच विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की उम्मीदवार के तौर पर भवानीपुर से चुनाव लड़ रही हैं। उपचुनाव दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट (के अलावा मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और समसेरगंज सीटों पर भी हो रहा है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि तीन निर्वाचन क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की कुल 72 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें से 35 सिर्फ भवानीपुर भेजी गई हैं। भवानीपुर के 97 मतदान केंद्रों में बने 287 बूथों में से हरेक में तीन कर्मी तैनात रहेंगे। निर्वाचन आयोग ने खराब मौसम को देखते हुए सिंचाई विभाग को अलर्ट रहने को कहा है और सभी मतदान केंद्रों को बाढ़ के पानी को निकालने के लिए पंप तैयार रखने का निर्देश दिया है। मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भवानीपुर में बूथ के बाहर की सुरक्षा का जिम्मा कोलकाता पुलिस के पास होगा और उसने निर्वाचन क्षेत्र में 38 स्थानों पर बैरिकेड लगाए हैं। भवानीपुर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात होंगे। साथ में रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया जाएगा। जंगीपुर और समसेरगंज सीटों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मतगणना तीन अक्टूबर को होगी। बनर्जी के खिलाफ भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल मैदान में हैं जबकि माकपा ने श्रीजीब बिस्वास को टिकट दिया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZzNFLm

कोई टिप्पणी नहीं