Breaking News

मंगलवार का दिन देश के लिए लाया मंगल समाचार, आखिरकार 200 दिनों बाद मिली ऐसी बड़ी खुशखबरी


भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ पिछले दिनों से ढलान पर है। मंगलवार का दिन देश के लिए मंगल समाचार लेकर आया। दो सौ दिन के इंतजार के बाद ऐसा दिन आया जब कोरोना संक्रमण के नए मामले बीस हजार से नीचे पहुंचे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में 18,795 नए संक्रमित देश में मिले हैं।राहत की बात यह भी है कि देश में बीते दिन रिकवर होने वालों की संख्या फिर से संक्रमित लोगों से अधिक हो गई है। 18 हजार लोग संक्रमित हुए हैं तो वहीं 26030 लोग रिकवर हो गए हैं। 179 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,36,97,581 हो गई है। संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,47,373 पर पहुंच गया है। कुल एक्टिव मरीज अब घटकर 2.92 लाख हो गए हैं।उधर, अगर केरल को छोड़ दे तो अन्य सभी राज्यों में रोजाना आने वाले मामलों की संख्या में कमी हुई है। वहीं पिछले छह महीने से ज्यादा समय के बाद पहली बार देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या तीन लाख से कम हो गई है। वहीं रिपोर्ट की मानें तो देश में आने वाले मामलों में से 55 प्रतिशत मामले केवल केरल से आ रहे हैं। केरल में इस वक्त एक्टिव केसेज की संख्या 1.63 लाख से ज्यादा दर्ज की गई है, हालांकि केरल में भी धीरे-धीरे कोरोना संक्रमितों के मामले में गिरावट आई है।रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 दिनों से राज्य में मामलों की दैनिक संख्या 20,000 से कम दर्ज की जा रही है जो कि लगातार बढ़ रहे मामलों से कम है। केरल के बाद दूसरे नम्बर पर महाराष्ट्र का नाम है। वहीं राजस्थान, बिहार, झारखंड और तीन केंद्र शासित प्रदेश अंडमान एवं निकोबार, दमन एवं दीव और चंडीगढ़ में सक्रिय मामलों की संख्या 100 से कम है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mbsiIa

कोई टिप्पणी नहीं