Breaking News

मानसिक रूप से बीमार था बच्चा, माता-पिता की एक समझदारी ने बचाया बड़ी मुसीबत से, जानिए पूरा मामला


मध्य प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है। मानसिक रूप से बीमार किशोर घर से लापता हो गया। बेटे के गायब होने पर माता पिता परेशान हो गए। इस बीच माता पिता की समझदारी ने 24 घंटे में बेटे को घर लौटा लाने में मदद की। दरअसल, माता पिता ने बेटे की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसके हाथ पर मोबाइल नम्बर का टैटू बना रखा था, जिसे देखकर पुलिस कर्मियों ने उनसे संपर्क किया और किशोर को घर पहुंचाया।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक किशोर को शुक्रवार शाम ठाणे जिले के डोंबिवली रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर घूमते हुए देखा गया। उससे पूछताछ करने पर लडक़े ने आरपीएफ कर्मियों को बताया था कि उसका नाम अंकित है और वह जबलपुर का रहने वाला है।अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि उसके एक हाथ पर एक मोबाइल फोन नंबर का टैटू गुदवाया हुआ है। उस मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर एक महिला ने फोन उठाया, जिसने पुलिस को बताया कि उसका बेटा अंकित सिंह एक दिन पहले से लापता है। इसके बाद को लडक़े को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। पुलिस के मुताबिक अंकित अपने घर के पास स्थित जबलपुर रेलवे स्टेशन से महाराष्ट्र की ट्रेन पर सवार हो गया था। वह ठाणे में उतरा और स्टेशन पर ही टहल रहा था, जहां पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YadgKj

कोई टिप्पणी नहीं