Breaking News

जन्माष्टमी के मौके पर खरीदें इतना सस्ता सोना, मोदी सरकार दे रही है बड़ा मौका, जानिए कैसे


जन्माष्टमी के मौके पर अगर आप सोने में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक आपके लिए खास मौका लेकर आया है। दरअसल आरबीआई की 2021-22 Sovereign Gold Bond (SGB) स्कीम की सीरीज-6 सोमवार से खुल गई। RBI की 2021-22 सीरीज-6 Sovereign Gold Bond (SGB) स्कीम इस बार 30 अगस्त से 3 सितंबर तक 5 दिन के लिए खुल गई है, जबकि इसके लिए बांड 7 सितंबर को अलॉट किए जाएंगे। निवेश के लिए सोने की खपत और देश में इसके आयात को कम करने के लिए RBI ने नवंबर 2015 में Sovereign Gold Bond स्कीम शुरू की थी। RBI भारत सरकार की ओर से हर वित्त वर्ष में इसकी कई सीरीज जारी करती है। हर सीरीज के लिए उस समय के सोने के दाम के अनुरूप गोल्ड बांड का दाम तय किया जाता है। RBI ने इस बार 2021-22 सीरीज-6 Sovereign Gold Bond के लिए 4,732 रुपये प्रति ग्राम का रेट तय किया है। अगर आप इस बांड को डिजिटल पेमेंट करके खरीदते हैं तो ये आपको 50 रुपये और सस्ता यानी 4,682 रुपये प्रति ग्राम का पड़ेगा। इसी महीने 9 से 13 अगस्त के बीच RBI ने सीरीज-5 के Sovereign Gold Bond जारी किए थे। तब बांड का दाम 4,790 रुपये प्रति ग्राम था। इस तरह इस बार गोल्ड बांड का दाम 58 रुपये प्रति ग्राम कम है। ऐसे में अगर आप 10 ग्राम का गोल्ड बांड खरीदते हैं तो आपके 580 रुपये बचेंगे, जबकि डिजिटल पेमेंट से खरीदने पर आपको 1 तोला सोना 1,080 रुपये कम का पड़ेगा। कोई व्यक्ति एक बार में 1 ग्राम से शुरू करके कुल 4 किलोग्राम तक के मूल्य के बराबर Sovereign Gold Bond खरीद सकता है। हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के लिए भी ये लिमिट 4 किलोग्राम है, जबकि ट्रस्ट इत्यादि के लिए 20 किलोग्राम है। Sovereign Gold Bond का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल होता है। जबकि 5 साल का लॉक-इन पीरियड है। अगर आपको उससे पहले इसे भुनाना है तो आप इसे स्टॉक मार्केट में ट्रेड कर सकते हैं। इस बांड पर आपको 2.5% का ब्याज मिलता है साथ में बांड भुनाने के वक्त जो सोने का मूल्य होता है उसके हिसाब से इसका दाम मिलता है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Due3WB

कोई टिप्पणी नहीं