Breaking News

हल्के में ना कोरोना को, अब विशेषज्ञों ने दी बड़ी चेतावनी, अक्टूबर में करेगी देश का बुरा हाल, जानिए कैसे


कोरोना तीसरी लहर इस माह शुरू होने की आशंका है, हालांकि यह दूसरी लहर जितनी खतरनाक नहीं होगी। तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों ने कहा है कि अगस्त यानी इसी महीने में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है, क अक्टूबर में होगा। जिसमें हर रोज एक लाख कोरोना मामले देखने को मिल सकते हैं।हैदराबाद और कानपुर आइआइटी में मथुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में हुए शोध की मानें तो कोविड -19 मामलों में हो रही वृद्धि तीसरी लहर का सबब बनेगी। एक्सपट्र्स ने बताया कि यह अक्टूबर में चरम पर पहुंच सकती है। विशेषज्ञों ने कहा कि केरल और महाराष्ट्र में जिस तरह कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं इससे स्थिति खराब हो सकती है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में जहां कोरोना के 41,831 नए मामले सामने आए, तो 541 मरीजों की मौत हो गई। 39,258 मरीज ठीक भी हुए है। रिकवरी दर वर्तमान में 97.36 प्रतिशत है। गौरतलब है कि पिछले छह दिनों से लगातार चालीस हजार से ज्यादा नए मरीज प्रतिदिन सामने आ रहे हैं।देश में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है। इस बीच ओडिशा के भुवनेश्वर में सौ फीसदी टीकाकारण कर दिया गया है। इस शहर में हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाया जा चुका है। भुवनेश्वर नगर निगम के दक्षिण-पूर्व क्षेत्रीय उपायुक्त अंशुमान रथ ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के कुल 9,07,000 लोगों को दोनों डोज लगा दी हैं। इनमें 31,000 स्वास्थ्य कर्मी, 33 हजार फ्रंटलाइन वर्कर, 18 प्लस के 5,17,000 लोग और 45 प्लस के 3,20,000 लोग शामिल हैं। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए गोवा सरकार ने गोवा में कोरोना कर्फ्यू को नौ अगस्त तक बढ़ा दिया। कर्फ्यू की समय सीमा 2 अगस्त को खत्म होने वाली थी।उधर, टीकाकरण को लेकर बयानबाजी जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि जुलाई चला गया है, लेकिन टीके की कमी नहीं गई है। इसका जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में बताया कि जुलाई महीने में देश में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं। सुना है, जुलाई में जिन 13 करोड़ लोगों को टीके लगाए गए, उनमें से आप भी एक हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zWTlft

कोई टिप्पणी नहीं