Breaking News

देश में थम नहीं रही कोरोनी की रफ्तार, फिर सामने आए इतने मामले, एक दिन में 380 लोगों की मौत


भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार आज अब भी प्रतिदिन चालीस हजार से ऊपर बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42,909 नए मामले आए हैं और 380 लोगों की मौत हो गई। 34,763 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए। इससे एक दिन पूर्व रविवार को 45,083 नए मामले सामने आए थे। एक दिन के दौरान आंकड़ों में कमी आई तो है, लेकिन यह बहुत अधिक नहीं है। कोरोना संक्रमण के नए केसेज की रफ्तार पर ब्रेक लगाने की दरकार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों मुताबिक कुल संक्रमित मामलों की संख्या 3.27 करोड़ हो गई है, जिसमें करीब 3.19 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं।वहीं हिमाचल प्रदेश अपनी 100 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि टीकाकरण में राज्य का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। हम 30 नवंबर तक 100 फीसदी आबादी को दूसरी खुराक दे देंगे।उधर, देश में आए नए मामलों में करीब 70 फीसदी केस केरल में दर्ज किए गए हैं। केरल में रविवार को संक्रमण के 29,836 नए मामले आए और 75 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इससे पहले लगातार 4 दिन 30 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए थे। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 19.67 फीसदी दर्ज की गई है। यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढकऱ 40.07 लाख पहुंच गई और अब तक 20,541 लोगों की मौत हो चुकी है।अमरीका की बात करें तो कोरोना मामले बढऩे के साथ ही यहां के अस्पतालों में गहन देखभाल इकाइयां (आईसीयू) अपनी क्षमता तक पहुंच रही हैं। देश में ज्यादा वैक्सीन और लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक अमरीका में गत 14 दिनों के बदलाव में 21 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। बताया गया कि अस्पताल में 98,337 लोग भर्ती थे , जिसमें 14 दिनों के बदलाव में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, जबकि दैनिक मौत का आंकड़ा 1,266 था, जिसमें 14 दिनों के बदलाव में 95 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण न्यूयॉर्क प्रशासन ने स्कूलों के अंदर सभी छात्रों, कर्मचारियों और आगंतुकों को मास्क पहनने का आदेश दिया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38qRi7w

कोई टिप्पणी नहीं