रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, स्टेशन मास्टर के पदों पर हो रही है भर्ती
पश्चिम मध्य रेलवे ने स्टेशन मास्टर के 38 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 जुलाई रखी गई है। पैनल तैयार होने से पहले तक पश्चिम मध्य रेलवे में कार्यरत उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं। योग्य उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेलवे की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।भर्ती से जुड़ीं अहम तारीखेंआवेदन करने और शुल्क जमा करने की शुरुआती तारीख- 26 जून 2021आवेदन करने और शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 25 जुलाई 2021 वेतनरेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्टेशन मास्टर के इन पदों के लिए पे-स्केल 7th Pay Commission के अनुसार लेवल 6 का है।किसके लिए कितनी सीटेंकैटेगरी सीटेंGEN 18SC 05ST 03OBC 12 आयु सीमास्टेशन मास्टर की भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 18 से 40 साल रखी गई है जबकि ओबीसी के लिए यह 18 से 43 साल और एससी-एसटी के लिए यह 18 से 45 साल है। 01 जुलाई 2003 के बाद जन्मे अभ्यार्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे। स्टेशन मास्टर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पश्चिम मध्य रेलवे की वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wiqhN4
कोई टिप्पणी नहीं