Breaking News

ट्रेन से करने जा रहे हैं सफर तो आपके लिए है बड़ी खुशखबरी, रेलवे ने दिया आम जनता को ऐसा तोहफा


यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए विशेष ट्रेनों की और पांच जोड़ी को विस्तारित किया जा रहा है। मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 02989 दादर-अजमेर त्रि-साप्ताहिक त्योहार विशेष, जिसे 1 जुलाई, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 30 सितंबर तक विस्तारित की गई है। ट्रेन संख्या 09707 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर स्पेशल त्योहार विशेष, जिसे दो जुलाई तक अधिसूचित किया गया था अब दो अक्टूबर तक विस्तारित की गई है। ट्रेन संख्या 02474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक त्योहार विशेष, जिसे 29 जून तक अधिसूचित किया गया था, अब 28 सितंबर तक विस्तारित की गई है। ट्रेन संख्या 02490 दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष, जिसे 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, अब 29 सितंबर तक विस्तारित की गई है। ट्रेन संख्या 04818 दादर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष, जिसे 29 जून तक अधिसूचित किया गया था, अब एक अक्टूबर तक विस्तारित की गई है। ट्रेन संख्या 02990 अजमेर-दादर त्रि-साप्ताहिक त्योहार विशेष, जिसे 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, अब 29 सितंबर तक विस्तारित की गई है। ट्रेन संख्या 09708 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस त्योहार विशेष, जिसे 30 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 30 सितंबर तक विस्तारित की गई है। ट्रेन संख्या 02473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार विशेष, जिसे 28 जून तक अधिसूचित किया गया था, अब 27 सितंबर तक विस्तारित की गई है। ट्रेन संख्या 02489 बीकानेर-दादर द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष, जिसे 29 जून तक अधिसूचित किया गया था, अब 28 सितंबर तक विस्तारित की गई है। ट्रेन संख्या 04817 भगत की कोठी-दादर द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष, जिसे 28 जून तक अधिसूचित किया गया था, अब 30 सितंबर तक विस्तारित की गई है। उपरोक्त ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित एवं विशेष किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेन नंबर 02989, 09707, 02474, 02490 एवं 04818 की बुकिंग एक जुलाई से नामित यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yejVQu

कोई टिप्पणी नहीं