Breaking News

पोस्ट ऑफिस में हर महीने जमा करें बस इतने रुपए, इतने साल बाद आप हो जाएंगे मालामाल


पोस्ट ऑफिस ने अपनों ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑफर प्लान लेकर आया है। इस स्किम के तहत मात्रा 2000 रुपए जमा करना होगा। अंत में लाखों रूपये मिलेंगे। इस खाते को अपने किसी भी नजदीकी डाकघर में खुलवा सकते हैं। देश का कोई भी नागरिक यह खाता खुलवा सकता है। यह स्कीम पूरी तरह से सरकार से मान्यता प्राप्त है। 1 अप्रैल 2020 से सरकार इस खाते पर 7.10 परसेंट का ब्याज दे रही है। स्टेट बैंक या देश के अन्य बैंकों में चलाए जा रहे एफडी खाते या आरडी खाते से भी ज्यादा ब्याज पीपीएफ PPF पर मिलता है।इस खाते में हर साल 500 रुपये जमा कर सकते हैं। हर साल 500 रुपये जमा कराते रहें तो यह खताा चलता रहेगा। एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं। यह खाता लोअर इनकम ग्रुप के लोगों के लिए है। इसलिए अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा राशि तय है जिस पर अच्छा खाता ब्याज दिया जाता है। यह खाता जॉइंट में नहीं खोल सकते और नॉमिनी चुनने का अधिकार मिलता है। इस स्कीम में टैक्स की छूट मिलती है। जमा राशि, ब्याज और रिटर्न तीनों तरह के पैसे पर कोई टैक्स नहीं लगता, जो अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जाते हैं, उस पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स की छूट मिलती है। यह खाता 15 साल में मैच्योर होता है। इस खाते में जमा पैसे पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। मान लीजिए आपने 500 रुपये जमा किए जिस पर एक साल में 30 रुपये ब्याज मिला तो अगले साल से 530 रुपये पर ब्याज की गणना होगी। पीपीएफ पर मिलने वाले फायदे को समझने के लिए एक उदाहरण देखें। मान लें कि इस खाते में आप हर महीने 500 रुपये जमा करते हैं। यह 500 रुपये की जमा राशि 15 साल तक चलेगी और मैच्योरिटी पर 90,000 रुपये बनेगा। इस पर आपको 67,784 रुपये का ब्याज बनेगा। इस हिसाब से 15 साल बाद कुल राशि 1,57,784 रुपये आपके हाथों में आएगी, यानी 90 हजार रुपये जमा करने पर आपको 1.5 लाख रुपये से ज्यादा मिलेंगे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ydeAcw

कोई टिप्पणी नहीं