Breaking News

पहली बार इस मुद्दे पर एक हो गए नीतीश-तेजस्वी, 2 अगस्त को मुख्यमंत्री पीएम मोदी को खत लिखेंगे


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के नेताओं को आश्वस्त किया कि वह जाति आधारित जनगणना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे और साथ ही कानूनी तरीके पर भी विचार करेंगे। कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा स्थित अपने कक्ष में जाति आधारित जनगणना कराने की मांग को लेकर मिलने आए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और अन्य विपक्षी नेताओं से कहा कि वह भी इसके पक्षधर हैं। अभी वह दिल्ली जा रहे हैं और दिल्ली से लौटने के बाद 02 अगस्त को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस पर फिर से विचार करने का आग्रह करेंगे। मुख्यमंत्री से मिलकर लौटने के बाद प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मुख्यमंत्री से जाति आधारित जनगणना के विषय पर हमारी बातचीत हुई है। हम लोगों ने उनसे एक बार फिर आग्रह किया है कि वे केंद्र सरकार पर जातीय जनगणना कराने के लिए दबाव डालें। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उनके नेतृत्व में एक सर्वदलीय शिष्टमंडल इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिले और इस मुलाकात के लिए वह प्रधानमंत्री से समय मांगें।इसके आगे तेजस्वी ने कहा कि मुलाकात के दौरान जब मैंने कर्नाटक सरकार वाली बात की जानकारी सीएम नीतीश को दी तो उन्होंने सारे मामले के दस्तावेज मंगवा कर देखने को कहा है। नीतीश कुमार ने कहा कि वह इस बात को लेकर कानूनी पक्ष और बारीकियों को भी ठीक से समझना चाहते हैं। इसके बाद तेजस्वी ने बताया कि एक बार नीतीश कुमार इस बात को समझ लेंगे तो आगे का निर्णय लेंगे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2THSgsj

कोई टिप्पणी नहीं