Breaking News

जब एक भीषण विस्फोट से दहल गया थाईलैंड, 21 लोग घायल, एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित


थाईलैंड में सामुत प्रकान प्रांत के बांग फ्ली जिले में प्लास्टिक फोम की एक फैक्टरी में एक शक्तिशाली विस्फोट होने से कम से कम 21 लोग घायल हो गये। विस्फोट मिंग दिह केमिकल कंपनी की फैक्टरी में हुआ। इस फैक्टरी में लगभग पांच से छह गोदामों में 50 टन (मीट्रिक टन) रसायनों का भंडार है। विस्फोट के बाद भीषण आग लग गयी, जिससे फैक्टरी और उसके एक किलोमीटर के दायरे में स्थित इमारतों और मकानों को काफी नुकसान पहुंचा। घटना में कम से कम 21 लोग घायल हो गये। प्रांत के स्थानीय अधिकारियों ने कारखाने के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आदेश दिया है। विस्फोट का कारण अज्ञात बना हुआ है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि शुरुआती विस्फोट ने सुवर्णभूमि में टर्मिनल भवन को हिलाकर रख दिया, जिससे बैंकॉक के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ‘अलर्ट’ घोषित किया गया। हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि कोई उड़ान सेवा रद्द नहीं की गई। हालांकि इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी उन्होंने नहीं दी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SM4qjp

कोई टिप्पणी नहीं