WHO ने दी बड़ी चेतावनी, भारत में मिला कोरोना का सबसे खतरनाक वैरिएंट, हो जाएं सावधान
भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। मौतों का सिलसिला भी धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। हालांकि कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। भारत में डेल्टा प्लस वैरिएंट के अबतक 51 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं राजस्थान के बीकानेर में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला मामला मिला है। वहीं केंद्र सरकार इस खतरे को लेकर सतर्क है। केंद्र सरकार ने पत्र लिखकर 8 राज्यों को इसके खतरे के प्रति आगाह किया है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा है कि कोरोना वायरस का भारत में पहली बार पाया गया ‘डेल्टा’ स्वरूप अब तक का सबसे संक्रामक प्रकार है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने चेतावनी दी है कि अब यह स्वरूप कम से कम 85 देशों में फैल रहा है। वहीं गरीब देशों में टीके की अनुपलब्धता डेल्टा स्वरूप के प्रसार में सहायक सिद्ध हो रही है।भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 48,698 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,183 लोगों की मौत भी हुई है। ये आंकड़े शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने साझा किए। भारत में बुधवार को कोरोना मामले तीन करोड़ को पार कर गए थे, जो अब बढकऱ 3,01,83,143 हो गए। पिछले दो महीनों में यह लगातार नौवां दिन है जब मरने वालों की संख्या 2,000 से कम रही है।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35SvZdN
कोई टिप्पणी नहीं