Breaking News

दिल्ली से गोवा जा रही Rajdhani Express सुरंग में पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जा रही राजधानी एक्सप्रेस शनिवार तड़के रत्नागिरी के पास करबुडे सुरंग में पटरी से उतर गई। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। जिस जगह पर ट्रेन पटरी पर उतरी, वह मुंबई से 325 किलोमीटर दूर है। इस हादसे के कारण कोंकण रेल मार्ग बाधित हो गया है, जिस पर रेल सेवा बहाल करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। यह घटना आज सुबह करीब 4.30 बजे की है। ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से मडगांव जा रही थी, तभी रास्ते में करबुडे सुरंग के अंदर राजधानी एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। इस कारण इस रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। हादसे की जानकारी मिलते ही कोंकण रेलवे की व्यवस्था तत्काल मौके पर भेज दी गई है और इंजन को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस हादसे के कारण कोंकण रेलवे लाइन पर विभिन्न ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया है। कोंकण रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सचिन देसाई ने कहा कि सौभाग्य से इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ और सभी यात्री डिब्बों में सुरक्षित थे. उन्होंने बताया कि रेलमार्ग अगले कुछ घंटों में पूर्ववत कर दिया जाएगा। इस बीच कोंकण रेलवे लाइन पर यातायात ठप हो गया है। उधर, मुंबई-गोवा हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है. चिपलून में वशिष्ठी नदी पर बने पुराने पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है, जिससे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. वीकेंड पर कोंकण आए यात्रियों की हालत खराब हो रही है। मुंबई-गोवा हाईवे पर चिपलून में वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3h1qvCM

कोई टिप्पणी नहीं