Breaking News

CRPF में हो रही है असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती, सैलरी 1.77 लाख, जानिए कैसे करें आवेदन


केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने असिस्टेंट कमांडेंट (सिविल/इंजीनियर) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से सहायक कमांडेंट के कुल 25 रिक्त पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआरपीएफ भर्ती 2021 के लिए 29 जुलाई 2021 या इससे पहले तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के मुताबिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल गृह मंत्रालय द्वारा तैयार की गई भर्ती योजना के अनुसार सहायक कमांडेंट (सिविल/इंजीनियर) के पद पर भर्ती के लिए एक ओपन एग्जाम आयोजित करेगा। भूतपूर्व सैनिक भी पदों के लिए पात्र हैं, उनके लिए 10% सीटें आरक्षित हैं।योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा 29 जुलाई, 2021 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सरकारी सेवक के लिए आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपना भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म हाथ से या डाक द्वारा सभी संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ जमा कर सकते हैं, इसमें 2 पासपोर्ट साइज फोटो और 2 लिफाफों में आवश्यक टिकटों के साथ अपना पोस्टल एड्रेंस लिखकर मेल या जमा करना होगा। लिफाफे के ऊपर, परीक्षा का नाम अर्थात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सहायक कमांडेंट (इंजीनियर / सिविल) परीक्षा, 2021 को डीआईजी, ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ, रामपुर, जिला-रामपुर, यूपी -244901 को भेजने से पहले लिखा जाना चाहिए। उम्मीदवारों को अपने आवेदन केवल डाक द्वारा 29 जुलाई को या उससे पहले 06 बजे तक जमा करना है।चयन प्रक्रिया में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट (डीएमई) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। एडमिट कार्ड डाक द्वारा भेजे जाएंगे। अगर किसी उम्मीदवार को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं मिलता है तो उसे तुरंत हेल्पलाइन नंबर-011-26160255 पर संपर्क करना होगा। सभी योग्यताओं और पात्रताओं को पूरा करने के बाद आखिर में नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों का पे स्केल लेवल-10 के तहत 56100 रुपये से 177500 रुपये तक होगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3A9oHQV

कोई टिप्पणी नहीं