Breaking News

खुशखबरी: जल्द शुरू हो सकता है बच्चों का टीकाकरण, जायडस कैडिला ने आपात इस्तेमाल की मांगी मंजूरी


देश में जल्द ही 12-18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि जायडस कैडिला की वैक्सीन अगस्त तक उपल्ब्ध हो सकती है। कंपनी ने अपनी वैक्सीन का ट्रायल पूरा कर लिया है और आज भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। इस बीच कोरोना की तीसरी लहर के बारे में कई आशंकाएं जाहिर की जा रही है। कई रिपोट्र्स में विशेषज्ञों के हवाले से दावा किया गया है कि तीसरी लहर में बच्चों पर इसका असर पड़ सकता है। ऐसे में अब वैक्सीन निर्माता कंपनियों और सरकार का फोकस बच्चों के टीकाकरण पर है। इस बीच दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला ने आज अपनी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी। मंजूरी मिलने के बाद 12+ वाले बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा सकेगा। सरकार से अनुमति मिलने के बाद यह भारत भारत के पास दूसरा देसी टीका हो जाएगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qBukD0

कोई टिप्पणी नहीं