Breaking News

कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवानी तो देश छोड़कर भारत चले जाओ, जानिए क्यों ऐसा बोले फिलीपींस के राष्ट्रपति


फिलिपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने देश में वैक्सीन नहीं लगवाने वालों के साथ सख्ती से निपटने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीन नहीं लगवाने वाले कहीं भी जा सकते हैं भारत या अमरीका, लेकिन देश में रहना है तो वैक्सीन लगवानी होगी। गौरतलब है कि फिलिपींस दक्षिण पूर्व एशिया में कोरोनो वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक है।रोड्रिगो दुतेर्ते ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे गलत मत समझिए। देश संकट का सामना कर रहा है। यह राष्ट्रीय आपातकाल है। यदि आप टीका नहीं लगवाना चाहते हैं तो आप गिरफ्तार होंगे। तब मैं आपको वैक्सीन लगवा दूंगा। हमारा देश पहले से ही जूझ रहा है और आप बोझ और बढ़ा रहे हो।राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे मजबूर मत करो, मैं ऐसा कर सकता हूं। अगर आप टीका नहीं लगवाएंगे तो फिलिपींस छोड़ दो। भारत जाओ या अमरीका, लेकिन जब तक आप यहां हैं तो खुद को टीका लगवाएं। रोड्रिगो दुतेर्ते ने ऐसे लोगों को जानवरों के इलाज में इस्तेमाल करने वाली दवा लगाने की धमकी दी।उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बेवकूफ हैं, जो टीका नहीं लगवाना चाहते हैं। वे एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा कर सकते हैं और वायरस ले जा सकते हैं और अन्य लोगों को संक्रमित कर सकते हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2U1EEbc

कोई टिप्पणी नहीं