Breaking News

कोरोना से जंग में बड़ी खबरः भारत की कोवैक्सीन का दीवाना हुआ अमरीका, कह दी ऐसी बड़ी बात


अमरीका ने एक बार फिर कोरोना वायरस से जंग में भारत को मददगार माना है। अमरीका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) ने माना है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर भारत बायोटेक की ओर से बनाई गई कोवैक्सीन बेहद सुरक्षित है। यह शरीर में बनी एंटीबॉडीज कोरोना वायरस के अल्फा और डेल्टा वैरिएंट्स से लड़ने में भी कारगर है।एनआईएच ने बताया कि कोवैक्सीन लेने वाले लोगों के ब्लड सीरम के अध्ययन से यह पता चलता है कि टीके से जो एंटीबॉडीज बनती हैं, वह ब्रिटेन और भारत में सबसे पहले मिले कोरोना के बी.1.1.7 (अल्फा) और बी.1.617 (डेल्टा) वैरिएंट्स पर असरदार है। कोवैक्सीन को डेड कोरोना वायरस से बनाया गया है जो शरीर में इस वायरस से लड़ने के लिए पर्याप्त एंटीबॉडी का निर्माण करता है। गौरतलब है कि इससे पहले भी अमरीका के इंफेक्शन डिजीज एक्सपर्ट डॉक्टर एंथनी फाउची ने कहा था कि भारत में बनी कोवैक्सीन कोरोना के 617 वैरिएंट्स को खत्म करने में सक्षम है।बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,951 नए मामले सामने आए हैं और 817 लोगों की मौत हुई है। यह 10 अप्रैल के बाद से कोविड से सबसे कम मौतें हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। 10 अप्रैल को, भारत में कोरोनावायरस के कारण 839 मौतें दर्ज की गईं। ढाई महीने में यह तीसरी बार है कि कोविड से होने वाली मौतें के आंकड़े 1,000 से नीचे आए है। वहीं पिछले दो महीनों में लगातार 12 वें दिन है जब टोल 2,000 अंक से नीचे रहा है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dqXLCg

कोई टिप्पणी नहीं