Breaking News

हैलीकॉप्टर में जा रहे थे राष्ट्रपति और वरिष्ठ अधिकारी, अचानक बरसने लगीं गोलियां


कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुके के हैलीकॉप्टर पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गईं। इस हमले में वह बाल-बाल बचे। राष्ट्रपति ने कहा कि वेनेजुएला की सीमा से लगे दक्षिणी कैटाटुम्बो इलाके में उन्हें और कई वरिष्ठ अधिकारियों को ले जा रहे एक हैलीकॉप्टर पर हमला किया गया। राष्ट्रपति डुके ने कहा, हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। इस हैलीकॉप्टर में रक्षा मंत्री डिएगो मोलानो, गृह मंत्री डैनियल पलासियोस और नॉर्ट डी सैंटेंडर राज्य के गवर्नर सिल्वानो सेरानो सवार थे। ये लोग एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, मैं देश को सूचित करना चाहता हूं कि सार्डिनटा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद कैटाटुम्बो में सीकुटा शहर के पास हैलीकॉप्टर पर हमला किया गया।कोलंबिया के राष्ट्रपति ने कहा, हैलीकॉप्टर के उपकरणों और उसकी क्षमता ने इस खतरनाक हमले में हम सभी लोगों को बचा लिया। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कोलंबियन एयरफोर्स हैलीकॉप्टर को कई गोलियां लगी गई हैं। डुके ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि ये हमला किस समय किया गया और किसने इसे अंजाम दिया। लेकिन इस इलाके में कई हथियारबंद समूह सक्रिय हैं। राष्ट्रपति डुके ने कहा, इस कायरतापूर्ण हमले से वह नशीले पदार्थों की तस्करी, आतंकवाद और संगठित अपराध से लडऩा बंद नहीं करेंगे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3h2ELv0

कोई टिप्पणी नहीं