Breaking News

जम्मू में लगातार मंडरा रहा है आसमानी आतंकी खतरा, कालूचक और कुंजवानी इलाके में फिर दिखी ऐसी चीज


सेना के जवानों ने लगातार तीसरे दिन बुधवार को जम्मू मिलिट्री स्टेशन और वायु सेना सिग्नल पर ड्रोन को उड़ते हुए देखा। सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि करीब साढ़े चार बजे सेना के जवानों ने कालूचक में गोस्वामी एन्क्लेव के पास मिलिट्री स्टेशन के ऊपर उड़ते हुए एक ड्रोन देखा। उन्होंने बताया कि इस घटना के करीब एक घंटे बाद कुंजवानी क्षेत्र में 800 से 1000 मीटर की ऊंचाई पर वायु सेना के सिग्नल पर एक और ड्रोन को मंडराते हुए देखा गया। सूत्रों ने कहा, दोनों स्थानों की पहले ही घेराबंदी कर दी गई है और हाई अलर्ट जारी किया गया है। इससे एक दिन पहले सेना के जवानों ने मंगलवार को शहर के बाहरी इलाके में रत्नुचक-कुंजवानी इलाकों में सैन्य स्टेशन के पास ड्रोन देखा गया था। इससे पहले सोमवार को सेना के सतर्क जवानों ने जम्मू शहर के बाहरी इलाके में रत्नुचक-कालूचक सैन्य स्टेशन के पास ड्रोन गतिविधि को विफल कर दिया था। गौरतलब है कि जम्मू में भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर शनिवार देर रात दो ड्रोन से विस्फोटक गिराए गए थे, जिसमें दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों का देश के किसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान पर इस तरह का यह पहला ड्रोन हमला है। पहला विस्फोट शनिवार देर रात एक बजकर 40 मिनट के आसपास हुआ, जबकि दूसरा विस्फोट उसके छह मिनट बाद हुआ। पहले धमाके में शहर के बाहरी सतवारी इलाके में भारतीय वायुसेना की ओर से संचालित हवाई अड्डे के उच्च सुरक्षा वाले तकनीकी क्षेत्र में एक मंजिला इमारत की छत को नुकसान हुआ, जबकि दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dLAtrh

कोई टिप्पणी नहीं