Breaking News

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम ने भरी उड़ान, शिखर धवन है कप्तान, ऐसा है शेड्यूल


भारतीय सीमित ओवरों की टीम सोमवार को श्रीलंका रवाना हो गई है और टीम आज शाम चार बजे के बाद कोलंबो पहुंचेगी। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। टीम में 20 खिलाड़ी और पांच नेट गेंदबाज शामिल हैं।श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा, भारतीय टीम चार बजे के बाद कोलंबो पहुंचेगी और सीधे क्वारंटीन पीरियड शुरू करेगी। शिखर धवन की कप्तानी और कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया श्रीलंका के साथ अगले महीने तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर कहा, ऑल सेट। श्रीलंका जाने वाले खिलाड़ी प्लेन में हैं। धवन ने रविवार को बताया था कि टीम कोलंबो पहुंचने के तीन दिन बाद अभ्यास शुरू करेगी।आपको बता दें, श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम अपना पहला वनडे एकदिवसीय मैच 13 जुलाई को खेलने उतरेगी, जबकि सीरीज का दूसरा मुकाबला 16 जुलाई को खेला जाएगा। वनडे सीरीज का अंतिम मैच 18 जुलाई को खेला जाना है। वहीं, टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जुलाई से होगी। सीमित ओवरों की इस सीरीज का दूसरा मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि सीरीज और दौरे का आखिरी मैच 25 जुलाई को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले कोलंबे में खेले जाएंगे। भारतीय समय के अनुसार वनडे मैच दोपहर ढाई बजे से, जबकि टी20 मैच शाम सात बजे से खेले जाएंगे।भारतीय टीम इस प्रकार है :शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीकल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशन किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।नेट गेंदबाज : इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3xeDYxK

कोई टिप्पणी नहीं