Breaking News

पेट्रोल-डीजल के बाद कल से एक और झटका, इतना महंगा हो जाएगा अमूल दूध


अमूल दूध की कीमतें कल से देश भर में दो रुपए प्रति लीटर बढ़ जायेंगी। पहले से ही पेट्रोल, खाद्य तेल और रोजमर्रा की जरूरत की अन्य वस्तुओं की बढ़ी कीमतों के चलते बेतहाशा महंगाई से परेशान आम लोगों को और इससे मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ब्राण्ड अमूल का विपणन करने वाले सहकारी महासंघ गुजरात को आपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने पत्रकारों को बताया कि दूध उत्पादन की बढ़ती लागत और खाद्य वस्तुओं की कीमत वृद्धि के कारण यह कदम उठाना पड़ा है। परिवहन और पैकिजिंग आदि की लागत में भी खासी बढ़ोत्तरी हुई है। कल यानी एक जुलाई से गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तराखंड समेत अपने सभी बाजारों में कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। कीमतों में बढ़ोत्तरी से अहमदाबाद में अमूल गोल्ड, ताजा, शक्ति और गाय दूध के आधा लीटर पाउच का मूल्य क्रमश: 29, 23, 26 और 24 रुपये हो जाएगा। ज्ञातव्य है कि अमूल ने इससे पहले वर्ष 2019 की अंतिम तिमाही में अपनी कीमतें बढाई थीं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3AfIkXq

कोई टिप्पणी नहीं