भाजपा विधायक का विवादास्पद बयान, AIMIM चीफ ओवैसी को बताया राजनैतिक आतंकवादी
विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए प्रसिद्ध बलिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को राजनीतिक आतंकवादी करार दिया और उन पर समाज को भड़काने और तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया। विधायक ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में जल्द ही राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है।बैरिया विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता को भारत की धर्मनिरपेक्षता में तब तक विश्वास रखना चाहिए, जब तक कि हिंदू बहुसंख्यक हैं।विधायक ने कहा, ओवैसी एक राजनीतिक आतंकवादी हैं। उनका इरादा समाज को भड़काने और तोड़ने का है। भाजपा विधायक ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर की तरफ जा रहा है और केंद्र सरकार वहां की स्थिति की निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा, यह संभव है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qyWdvA
कोई टिप्पणी नहीं