Breaking News

पंजाब विधानसभा चुनावः केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहाः 300 यूनिट मुफ्त दी जाएगी बिजली


अगले साल मार्च में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में चुनावी जीत के बाद उनकी सरकार बनती है तो राज्य के हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।चुनाव से पूर्व कई रियायतों की घोषणा करते हुए उन्होंने यहां कहा कि अगर उनकी आम आदमी पार्टी (आप) राज्य में अगली सरकार बनाती है, तो उनकी पार्टी चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति और लंबित बिजली बिलों में छूट प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, हमें बुनियादी ढांचे को उन्नत करने में तीन चार साल लगेंगे और फिर हम निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करने में सक्षम होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर में 300 यूनिट मुफ्त बिजली के प्रावधान से 77 से 80 फीसदी घरों को जीरो बिल मिलेगा।कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि पंजाब ‘‘अपनी बिजली खुद बनाता है, तभी भी देश में सबसे महंगी बिजली यहां है।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार ने हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराई। महिलाएं बहुत खुश हैं। पंजाब में महिलाएं भी महंगाई से बहुत दुखी हैं। आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qxpyXb

कोई टिप्पणी नहीं