Breaking News

Astrology : बेल वृक्ष और सफ़ेद आक् को जोड़े से लगाने पर अटूट लक्ष्मी की प्राप्ति होती, जानिए कैसे करें पूजा


शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव को कौन सी चीज़ चढाने से मिलता है क्या फल - किसी भी देवी-देवता का पूजन करते समय उनको अनेक चीजें अर्पित की जाती है. प्रायः भगवान को अर्पित की जाने वाली हर चीज़ का फल अलग होता है. शिव पुराण में इस बात का वर्णन मिलता है की भगवान शिव को अर्पित करने वाली अलग-अलग चीजों का क्या फल होता है. शिवजी की पूजा में ध्यान रखने योग्य बात 1. बिल्व वृक्ष के आसपास सांप नहीं आते.2. अगर किसी की शव यात्रा बिल्व वृक्ष की छाया से होकर गुजरे तो उसका मोक्ष हो जाता है.3. वायुमंडल में व्याप्त अशुध्दियों को सोखने की क्षमता सबसे ज्यादा बिल्व वृक्ष में होती है.4. चार, पांच, छः या सात पत्तो वाले बिल्व पत्र पाने वाला परम भाग्यशाली और शिव को अर्पण करने से अनंत गुना फल मिलता है. 5. बेल वृक्ष को काटने से वंश का नाश होता है एवं बेल वृक्ष लगाने से वंश की वृद्धि होती है.6. सुबह-शाम बेल वृक्ष के दर्शन मात्र से पापों का नाश होता है.7. बेल वृक्ष को सींचने से पित्र तृप्त होते है.8. बेल वृक्ष और सफ़ेद आक् को जोड़े से लगाने पर अटूट लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.9. बेल पत्र और ताम्र धातु के एक विशेष प्रयोग से ऋषि मुनि स्वर्ण धातु का उत्पादन करते थे .10. जीवन में सिर्फ एक बार और वो भी यदि भूल से भी शिव लिंग पर बेल पत्र चढ़ा दिया हो तो भी जीव सभी पापों से मुक्त हो जाते है.11. बेल वृक्ष का रोपण, पोषण और संवर्धन करने से महादेव से साक्षात्कार करने का अवश्य लाभ मिलता है. कृपया बिल्व पत्र का पेड़ जरूर लगाये . बिल्व पत्र के लिए पेड़ को क्षति न पहुचाएं.

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2R3NT9Q

कोई टिप्पणी नहीं