Breaking News

कोरोना की दूसरी लहर के बीच इस सरकार का सबसे बड़ा फैसला, स्थगित किए 10वीं के एग्जाम


आंध्र प्रदेश की सरकार ने कोविड की भयावह दूसरी लहर के चलते दसवीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की थी, जिसके बाद गुरुवार को यह फैसला सामने आया है।अधिकारियों ने कहा, महामारी के चलते राज्य में 5 मई से आंशिक रूप से कर्फ्यू लगा दिया गया है और कई स्कूलों का उपयोग कोविड आइसोलेशन सेंटर के रूप में किया जा रहा है। ऐसे में राज्य के शिक्षा विभाग ने 7 जून से शुरू होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का सुझाव दिया था। तेलुगू देशम पार्टी सहित कई विपक्षी दल परीक्षाओं को रद्द करने और सभी विद्यार्थियों को प्रोमोट करने की बात कही थी, लेकिन राज्य सरकार बोर्ड की परीक्षाओं को आयोजित कराए जाने की बात पर अड़ी रही।गुरुवार को हाईकोर्ट में इससे संबंधित एक याचिका पर सुनवाई की गई, जिसमें कहा गया कि जब तक सभी शिक्षकों का टीकाकरण नहीं हो जाता है, तब तक के लिए राज्य सरकार परीक्षाओं को स्थगित कर रही है । अब जुलाई के महीने में स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hWQflZ

कोई टिप्पणी नहीं