Breaking News

Shooter Dadi Chandro Tomar को भी लील गया कोरोना वायरस, मेरठ में चल रहा था इलाज


उत्तर प्रदेश में बागपत के बिनौली क्षेत्र के जौहड़ी गांव निवासी व वयोवृद्ध राज्यस्तरीय निशानेबाज चंद्रो तोमर का आज कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। वो 89 साल की थीं। उनके बेटे विनोद तोमर ने आज यहां कहा कि सोमवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी तो मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थी। उनका इलाज मेरठ के आनंद अस्पताल में चल रहा था। आज 3 बजे उन्होंनें अंतिम सांस ली। गांव की पृष्ठभूमि पर बनी बॉलीवुड फिल्म सांड की आंख मृतका दादी चंद्रो तोमर और उनकी देवरानी प्रकाशी तोमर की रियल लाइफ स्टोरी पर ही आधारित है। अभिनेता आमिर खान के अपने शो ‘सत्यमेव जयते’ में भी वह शामिल हुई थी। शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो ने कई राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएं भी जीती और उनको विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज भी माना जाता था।चंद्रा तोमर के निधन पर उनकी देवरानी प्रकाशी तोमर (84) ने दुख जताया है। उन्‍होंने ट्वीट किया है- मेरा साथ छूट गया, चंद्रो कहां चली गई। गौरतलब है कि चंद्रो और प्रकाशी तोमर ने साथ-साथ निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई मेडल जीते। मूलरूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली प्रकाशी तोमर की बेटी सीमा तोमर इंटरनैशनल निशानेबाज हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QJfKvJ

कोई टिप्पणी नहीं