Breaking News

Corona के कहर के बीच उत्तर प्रदेश से आई सबसे बड़ी खबर, योगी सरकार ने ली राहत की सांस


उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पहली बार स्वस्थ होने वालों की संख्या नए कोरोना संक्रमितों के मुकाबले बढ़ी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 29824 नये मामले की तुलना में 35903 मरीज स्वस्थ हुये है। हालांकि इस अवधि में 265 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी और बरेली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नये मामलों की अपेक्षा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक थी। लखनऊ में कोरोना के 3759 नये मरीज मिले जबकि 6214 स्वस्थ हो गये। इस दौरान 13 मरीजों की मौत हो गयी। इसी प्रकार वाराणसी में 1909 नये मरीजों की तुलना में 2223 मरीज ठीक हुये। प्रयागराज में 1261 नये मरीज मिले वहीं 2257 स्वस्थ हुये जबकि 23 की मौत हो गयी। कानपुर में 1650 नये मरीजों की तुलना में 2124 मरीज ठीक हुये और 13 की मौत हो गयी। इसके अलावा बरेली में 1041 नये मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की तादाद 1082 थी। झांसी में 634 नये संक्रमितों की जगह 1262 मरीज ठीक हुये। मेरठ में 1355 नये संक्रमित मिले, जबकि 1271 स्वस्थ भी हुये। गोरखपुर में 1045 नये संक्रमित मिले वहीं 859 स्वस्थ हुये। राज्य में फिलहाल तीन लाख 41 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। प्रदेश में मंगलवार को 1,86,588 सैंपल्स की जांच की गई जिसे मिलाकर अब तक प्रदेश में कुल 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं। प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज अब तक 99,75,626 लोगों को दी जा चुकी है। वैक्सीन की दूसरी डोज अब तक 21,13,088 लोगों को दी गयी है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32XNgB4

कोई टिप्पणी नहीं