Breaking News

Corona vaccination: कोरोना से जंग में Mumbai का हुआ बुरा हाल, vaccine खत्म, इतने दिन नहीं लगेंगे टीके


एक मई से देशभर में शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, कई राज्य वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते तीसरे चरण का अभियान प्रभावित हो सकता है। मुंबई में भी यही हाल है। यहां कोरोना टीकों की इतनी कमी हो गई कि ग्रेटर मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (जीएमएमसी) को तीन दिनों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान पर रोक लगाने का फैसला लेना पड़ा। जीएमएमसी ने जानकारी दी है कि उसके पास टीके उपलब्ध नहीं हैं, इस कारण मुंबई में आज से रविवार के लिए टीकाकरण अभियान पर रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के अलावा राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, तमिलनाडु ने भी टीके की कमी की बात कही है।जीएमएमसी प्रशासन ने अपील की है कि टीकाकरण केंद्रों के बाहर लोग जुटें नहीं और न ही किसी को भी घबराने की जरूरत है। जिन लोगों ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उन सभी को टीका लगाया जाएगा। जीएमएमसी ने नोटिस जारी कर कहा, अगर इन तीन दिनों के अंदर वैक्सीन की उपलब्धता हो जाती है तो लोगों को सूचित कर दिया जाएगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aSGf8R

कोई टिप्पणी नहीं