गजबः अस्पताल में आग की लपटों के बीच डाक्टरों ने मरीज की हार्ट सर्जरी की

डॉक्टरों को यूं ही भगवान का दर्जा नहीं दिया जाता। दरअसल वो डॉक्टर ही होते हैं तो 24 घंटे मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध रहते हैं। कई बार तो ये डॉक्टर खुद की जान की परवाह किए बिना मरीजों की जान बचाते हैं। रूस में भी कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया है। दरअसल यहां एक सदी पुराने अस्पताल में आग लग गई थी, लेकिन आग की चिंता किए बिना डॉक्टर एक मरीज की हार्ट सर्जरी करते रहे। ये घटना रूस के ब्लागोव्सचेंस्क शहर के एक अस्पताल की है। यहां शुक्रवार को अचानक आग गई थी। जब आग की लपटें अस्पताल से उठ रही थी उस दौरान वहां आठ डॉक्टरों की टीम ऑपरेशन थिएटर में एक मरीज की हार्ट सर्जरी कर रही थी। जहां एक तरफ अस्पताल की बिल्डिंग से जबरदस्त धुंआ उठ रहा था तो वहीं डॉक्टरों की टीम ने अपनी जान की परवाह किए बिना सर्जरी जारी रखी।इस दौरान ऑपरेशन थिएटर में धुंआ रोकने के लिए पंखों का भी इस्तेमाल किया गया। दमकलकर्मियों को अस्पताल में लगी आग को बुझाने में दो घंटे का समय लगा। मरीज की सर्जरी करने वाले एक डॉक्टर वैलेन्टिन फिलाटोव ने कहा कि, हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था और हमें मरीज की जिंदगी बचानी ही थी। सफल सर्जरी किए जाने के बाद मरीज को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fEzsD4
कोई टिप्पणी नहीं