Breaking News

Assam Exit Poll Result 2021: असम में भाजपा फिर बनाने जा रही है अपनी सरकार, एग्जिट पोल में जीत रही है इतनी सीटें


असम विधानसभा चुनाव पर एक्जिट पोल जारी कर दिए हैं। गुरुवार शाम आए विभिन्न टीवी चैनलों के एक्जिट पोल में असम में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया एक्जिट पोल में भाजपा को राज्य की 126 सीटों में से करीब 85 सीटों पर जीत की संभावना बताई गई है। इसमें कांग्रेस नीत गठबंधन को 40 सीटें जीतता दिखाया गया है। पोल के मुताबिक असम में भाजपा+ 75-85 सीट जीत सकती है, जबकि कांग्रेस+ के लिए 40-50 सीटों पर जीत का अनुमान है। अन्यों के खाते में 1-4 सीटें जा सकती हैं।वहीं रिपब्लिक-सीएनएक्स के एक्जिट पोल के मुताबिक एकल पार्टी के रूप में असम में भाजपा 60-66, कांग्रेस 26-28, असम गढ़ परिषद 10-14, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट 11-13, बीपीएफ 5-7, यूपीपीएल 3-5 और अन्य पार्टियां एक से तीन सीटें जीत सकती हैं। एक्जिट पोल के मुताबिक राज्य में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होगी। वहीं भगवा गठबंधन 44 फीसदी वोट हासिल कर सकता है। इसी तरह कांग्रेस नीत महाजोट को 39.65 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। अन्य राजनीतिक पार्टियों को करीब 16 फीसदी वोट मिलने का पूर्वानुमान है। एक्जिट पोल के मुताबिक गठबंधन में भाजपा+ 74-84 जीत सकता है। इसी तरह कांग्रेस+ को 40-50 सीटों पर जीत का अनुमान है। साल 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा+ ने राज्य में 86 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PzNvz9

कोई टिप्पणी नहीं