Breaking News

अब Alia bhatt हुईं Corona पॉजिटिव, खुद को घर में किया क्वारंटीन


बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट कोरोना से संक्रमित हो गई है और घर में क्वारंटीन हैं। उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। आलिया भट्ट ने गुरूवार देर रात इंस्टाग्राम पर लिखा, सभी को हैलो, मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने तुरंत स्वयं को अलग कर लिया है और घर में क्वारंटीन रहूंगी। उन्होंने कहा कि वह अपने डॉक्टरों की सलाह पर सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं। ‘‘सभी अपने प्यार और समर्थन के लिए आभारी। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखे।’’ आलिया भट्ट हाल इस समय मुम्बई में संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी कर रही है। उल्लेखनीय है कि मार्च के पहले सप्ताह में संजय लीला भंसाली कोरोना संक्रमित पाए गए थे।, कुछ सप्ताह बाद उनका परीक्षण नगेटिव आया था। आपको बता दें, बीते दिन दिग्गज संगीतकार बप्पी लहिड़ी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उनकी उम्र और सेहत को देखते हुए उन्हें दक्षिण मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उनकी बेटी रीमा लहिड़ी ने अस्पताल से जारी किये गये बयान में कहा, बेहद सतर्कता बरतने के बावजूद बप्पी दा कोरोना से संक्रमित हो गये मगर उन्हें कोरोना के माइल्ड लक्षण हैं। उनकी उम्र को देखते हुए एहतियात के तौर पर उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टर उदवाडिया के निगरानी में रखा गया है वो जल्दी ही ठीक होकर घर लौट आएंगे। उन्हें हमेशा अपनी दुआओं में रखने के लिए शुक्रिया।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3uffx1A

कोई टिप्पणी नहीं