Breaking News

उप्र: झांसी में ननों के साथ हुआ था उत्पीड़न, 2 गिरफ्तार


झांसी पुलिस ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है को कथित तौर पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर दो नर्सों को परेशान कर रहे थे। आरोपियों ने इन दोनों को ट्रेन से उतरने पर भी मजबूर कर दिया था। ये घटना दो हफ्ते पहले हुई थी। इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों की पहचान राष्ट्रभक्त संगठन के अध्यक्ष अंचल अरजरिया और हिंदू जागरण मंच के सचिटव पुरगेश अमारिया के तौर पर की गई है।झांसी पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 19 मार्च को इन युवकों ने उत्कल एक्सप्रेस में सफर कर रही नन और कुछ किशोरियों के साथ दुव्र्यवहार किया था। अरजरिया और अमारिया इन ननों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे। बता दें कि दो नन- लिविया थॉमस और हेमलता अपने साथ दो और किशोर लड़कियों श्वेता और वितरंग के साथ दिल्ली से राउरकेला जा रही थीं। इसी ट्रेन के एक दूसरे डिब्बे में एबीवीपी के नेता अजय शंकर तिवारी भी अगले कंपार्टमेंट में यात्रा कर रहे थे। ननों के साथ 2 लड़कियों को देखकर उन्होंने झांसी जीआरपी को धार्मिक कनवर्जन को लेकर संदेह जाहिर किया।तिवारी की शिकायत पर झांसी पहुंचने पर इन चारों से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई उनके खिलाफ की गई शिकायत को निराधार पाया गया। लिहाजा उन सभी को छोड़ दिया गया, लेकिन इस घटना के कारण राष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश फैल गया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मामले में कार्रवाई करने का वादा करना पड़ा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31FIZBw

कोई टिप्पणी नहीं