Breaking News

सरकार के लिए खतरा बने भेड़िए, एक झटके में 1350 भेड़ियों को उतारा जाएगा मौत के घाट


अमरीकी राज्य इडाहो की विधायिका ने उस विधेयक को मंजूरी दे दी है, जिसमें राज्य में भेड़ियों की 90 प्रतिशत आबादी को मारने के लिए निजी ठेका देने का प्रावधान किया गया है। क्योंकि ये भेड़िए पालतू जानवरों के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं। कृषि उद्योग के समर्थन वाले इस विधेयक को विधायकों ने 11 के मुकाबले 58 मतों से मंजूरी दी और इसे हस्ताक्षर के लिए रिपब्लिकन गर्वनर ब्राड लिटिल को भेजा गया। मवेशियों, भेड़ों और अन्य जंगली जानवरों पर हमले के मद्देनजर राज्य विधायिका ने कानून में बदलाव कर भेडिय़ों की आबादी 1,500 से घटाकर 150 करने का फैसला किया है।वहीं पर्यावरण समूहों ने विधेयक पर नाराजगी जाहिर करते हुए गवर्नर से इसे अस्वीकार करने की मांग की है। वेस्टर्न वॉटरशेट प्रोजेक्ट एवं अन्य समूहों ने कहा, भेड़ियों को मारने के लिए लाए गए विधेयक से लाखों डॉलर बर्बाद होंगे और इससे अंतत: यह प्रजाति खतरे वाली प्रजातियों में शामिल हो जाएगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nvi2ui

कोई टिप्पणी नहीं