Breaking News

Indian Railways: यात्री कृपया ध्यान दें : 1 अप्रैल से कुछ रूट पर नई ट्रेन चलाने का ऐलान, यात्रा से पहले चेक कर लें टाइम और डिटेल्स


इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए 1 अप्रैल से कुछ रूट पर नई ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. देश में फिर से बढ़ते कोरोना को देखते हुए रेलवे में सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ध्यान रख रहा है. इसके अलावा ट्रेन में ज्यादा भीड़भाड़ न हो और लोगों को आसानी से सीट मिल सके इसके लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इसके अलावा रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुई स्पेशल ट्रेन चलाती रहती है.आपको बता दें भारतीय रेलवे अप्रैल से ओखा-तूतीकोरिन (Okha-Tuticorin), जबलपुर कोयम्बटूर रूट (Jabalpur Coimbatore routes) पर साप्ताहिक विशेष ट्रेनें शुरू करेगी.1. वीकली स्पेशल ट्रेन Okha – Tuticorinट्रेन नंबर 09568 ओखा-तूतीकोरिन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन ओखा से 00.55 बजे प्रस्थान करेगी. 2 अप्रैल से शुक्रवार को 4.45 बजे तूतिकोरिन पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 09567 तूतीकोरिन-ओखा वीकली स्पेशल ट्रेन Tuticorin से रविवार को 22.00 बजे चलेगी और ओखा 03.35 बजे पहुंचेगी.आपको इस ट्रेन में एसी 2-टीयर-1, एसी 3-टीयर-4, स्लीपर क्लास-10, जनरल सेकंड क्लास-4 और लगेज-कम-ब्रेक वैन - 2 कोच की सुविधा मिलेगी.स्टॉपेज कहां-कहां होंगे- द्वारका, जामनगर, हापा, राजकोट, अहमदाबाद, नडियाद, आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सोलापुर, कालाबुरागी, वाडी, रायचूर, मन्त्रालयम, अडोनी, गुंटकल, अनंतपुर, धर्मवारम। हिंदूपुर, कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, सलेम, इरोड, करूर, डिंडीगुल, मदुरै, विरुधुनगर और सतुर पर रुकेगी.इसके अलावा ट्रेन नंबर 09568 ओखा-तूतीकोरिन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन खंबालिया में भी रुकेगी. ट्रेन नंबर .09567 तूतीकोरिन - ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कोविलपट्टी और येलहंका में भी रुकेगी.2. वीकली सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Jabalpur-Coimbatore )ट्रेन नंबर 02198 जबलपुर-कोयम्बटूर वीकली सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 11.00 बजे जबलपुर से रवाना होगी और कोयंबटूर 04.10 बजे पहुंचेगी. बता दें यह ट्रेन 03.04.2021 से 29.05.2021 तक चलेगी. ट्रेन नंबर 02197 कोयंबटूर - जबलपुर वीकली सुपरफास्ट त्योहार विशेष ट्रेन कोयंबटूर से 17.10 बजे रवाना होगी और 08.00 बजे जबलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 05.04.2021 to 31.05.2021 तक चलेगी.कहां-कहां रुकेगी- नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलून, रत्नागिरि, कंकावली, कुडल, थिविम, मडगाँव, करवार, कुमटा, मूकाम्बिका रोड बायंडूर, कुंडपुरा जं। कासरगोड, कन्नूर, कोझिकोड, शोरनूर और पलक्कड़

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3szKOff

कोई टिप्पणी नहीं