Breaking News

Corona virus के खिलाफ संभावित दूसरे युद्ध के मुंबई तैयार, 4 लाख से ज्यादा हुए मरीज


मुंबई में कोविड के 5,890 मामले सामने आने के एक दिन बाद यहां मामलों की संख्या 4 लाख पार कर चुकी है। इसके साथ ही बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने वायरस के खिलाफ संभावित दूसरे युद्ध के लिए कमर कस ली है। मंगलवार को एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि शुरूआती तैयारियों के तहत बीएमसी ने 2,269 बेड तैयार किए हैं, जिसमें आईसीयू के 360 बेड शामिल हैं। यह बेड निजी अस्पतालों में तत्काल प्रभाव से उपलब्ध हैं, ताकि मार्च के शुरूआती दिनों से बढ़ी कोविड रोगियों की संख्या को अच्छी तरह संभाला जा सके।बीएमसी नगर आयुक्त आई.एस. चहल ने कहा, ये सरकारी और निजी अस्पतालों में वर्तमान में खाली पड़े 3,000 बेड के अलावा तैयार किए गए हैं। इसके अलावा हम इस सप्ताह के अंत तक जंबो फील्ड अस्पतालों में अतिरिक्त 1,500 बेड भी तैयार कर लेंगे। उन्होंने कहा कि नागरिक निकाय ने सभी निजी अस्पतालों में 80 प्रतिशत बेड और 100 प्रतिशत आईसीयू बेड लेने का आदेश दे दिया है। साथ ही कोविड वॉर रूम की अनुमति के बिना किसी भी कोविड पॉजिटिव मरीज को भर्ती करने पर भी रोक लगा दी है।मई 2020 में लागू की गई नीति के अनुसार, कोविड की पॉजिटिव रिपोर्ट के बिना रोगियों को अस्पतालों में सीधे प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। लैब से पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बीएमसी की टीमें मरीज को उनके घरों से अस्पताल ले जाएंगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PK8ZJ2

कोई टिप्पणी नहीं