Breaking News

Brazil में Corona का सबसे विकराल रूप, 24 घंटों में बिछ गया लाशों का ढेर


ब्राजील में कोरोना वायरस का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। यहां हर दिन बढ़ते मौत के आंकड़ों से सभी लोग डरे हुए हैं। ब्राजील स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 3,780 मौतें हुई हैं। एक दिन में इतनी मौतों ने लोगों को हैरान और परेशान कर दिया है। वहीं आंकड़ों से पता चला कि देश में 84,494 नए केस पाए गए हैं, जबकि वायरस से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 12.65 मिलियन तक पहुंच गई है।गौरतलब है कि ब्राजील में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले हफ्ते यहां हर दिन लगभग 2,600 लोग वायरस की वजह से मर रहे थे, जबकि 75,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे थे, जबकि अब मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब यहां मंगलवार के दिन 3700 से ज्यादा मौतें हुई हैं जबकि कुल मरने वालों का आंकड़ा 317,600 से ज्यादा है।ब्राजील में आजकल अन्य देशों की तुलना में सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं इसलिए कहा जा सकता है कि ये देश दुनिया की एक चौथाई मौतों के लिए जिम्मेदार है और इसको अभी तक कोई कारगर वैक्सीन नहीं मिल सकी है। महामारी से निपटने के लिए राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो की दुनिया भर में निंदा की जा रही है। वहीं भारत बायोटेक ने 8 मार्च को ब्राजील में वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए आवेदन किया था। भारत और उसके ब्राज़ीलियाई साथी प्रिसिसा मेडिकामेंटो ने एक बयान में कहा कि वो इस बात का सबूत पेश करेंगे कि ये वैक्सीन सभी आवश्यकताओं को पूरा कर रही है। साथ ही कहा कि ये वैक्सीन आजकल भारत समेत पांच देशों में इस्तेमाल की जा रही है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cCPGuh

कोई टिप्पणी नहीं