Breaking News

अब डरा रहा है कोरोनाः एक ही दिन में 354 लोगों सुलाया मौत की नींद


कोरोना का कहर देश के कई राज्यों में चरम पर है। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। पिछले 24 घंटे में देश में 53,480 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं एक ही दिन में कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है और 354 लोगों के लिए कोरोना काल बन गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को कोरोना से 271 लोगों की जान गई थी।इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढकऱ 1,21,49,335 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 354 लोगों की जान गई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,62,468 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,480 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 हो गयी है। वहीं इस दौरान 41,280 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,54,93,301 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 5,52,566 हो गये हैं। इसी अवधि में 354 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,62,568 हो गयी है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.11 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढकऱ 4.55 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.34 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3559 बढकऱ 3,41,887 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 23,820 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 23,77, 127 पहुंच गयी है जबकि 139 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 54,422 हो गया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wdsNpc

कोई टिप्पणी नहीं