Breaking News

आज भी पेट्रोल और डीजल पर राहत, जानिए 1 लीटर के लिए चुकाने होंगे कितने रुपए


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने के बीच घरेलू स्तर पर आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। चार दिनों के टिकाव के बाद मंगलवार को पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 22 पैसे कम हो कर 90.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 23 पैसे कम हो कर 80.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। तेल विपणन करने वाली कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में आज नरमी देखी गई है। अमेरिका में तेल भंडार में वृद्धि होने और स्वेज नहर में फंसे जहाज के निकलने से तेल में नरमी आई है। लंदन ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे उतर गया है। देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है। दिल्ली 90.56-80.87, मुंबई 96.98-87.96, चेन्नै 92.58-85.88 और कोलकाता 90.77-83.75।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rCXq3J

कोई टिप्पणी नहीं