Breaking News

खुशखबरीः जमकर खरीदें सोना, आज हो चुका है इतना सस्ता


शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 342 रुपये कमजोर होकर 45,599 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना पिछले कारोबार में 45,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 2,007 रुपये गिरकर 67,419 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी दिवस में चांदी की कीमत 69,426 रुपये पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,760 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी की कीमत 26.78 डॉलर प्रति औंस पर थी।अमेरिकी डॉलर में उतार-चढ़ाव, बढ़ते कोरोना वायरस के मामले और इससे संबंधित प्रतिबंध, प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से मिश्रित आर्थिक डाटा और अतिरिक्त प्रोत्साहन उपायों से सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव आता है। विश्लेषकों का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में सोने की कीमत पर सबसे बड़ा कारक वैक्सीन के मोर्चे पर प्रगति है। कोरोना के आर्थिक प्रभाव का मुकाबला करने के लिए साल 2020 में बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन से सोने को फायदा हुआ है। 2020 में यह 25 फीसदी बढ़ा है। महंगाई और मुद्रा में गिरावट के खिलाफ सोने को बचाव के रूप में देखा जाता है। चांदी की बात करें, तो इस दौरान इसमें 50 फीसदी की तेजी आई थी।बता दें कि जनवरी 2011 से लेकर दिसंबर 2020 तक के आंकड़े देखें तो सोना रिटर्न के मामले में सेंसेक्स और चांदी दोनों पर भारी पड़ा है। सोने ने इस दशक में 151 फीसदी का रिटर्न दिया है। सोने ने 2011 में तो अच्छी बढ़त ली, लेकिन इसके बाद जनवरी 2012 से लेकर जून 2017 तक यह 28,000 के आसपास रहा। यानी साढ़े पांच साल तक इसने कोई रिटर्न नहीं दिया। सोने में दोबारा तेजी दिसंबर 2019 से आना शुरू हुई और इसने नया ऐतिहासिक स्तर बना लिया ।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2O62Xlb

कोई टिप्पणी नहीं