Breaking News

भारतीय सेना में भर्ती होकर कीजिए देश की सेवा, जल्द करें आवेदन


भारतीय सेना ने 133वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-133) के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है, जो पुरुष कैंडिडेट्स भारतीय सेना में नौकरी करने की चाह रखते हैं और आविवाहित हैं वे अपने आवेदन फॉर्म 26 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। टीजीसी133 के जरिए सिविल, मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स समेत विभिन्न ट्रेडस में कुल 40 पदों पर भर्ती की जायेगी। टीजीसी-133 का आयोजन इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA), देहरादून में किया जाएगा।बता दें कि सिविल / भवन निर्माण प्रौद्योगिकी में 11, मैकेनिकल में 03, इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स में 04, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी / इन्फो टेक / एमएससी कम्प्यूटर साइंस में 09, सूचना प्रौद्योगिकी में 03, इलेक्ट्रॉनिक्स & दूरसंचार में 02, दूरसंचार इंजीनियरिंग में 01, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में 01, उपग्रह संचार में 01, वैमानिकी / एयरोस्पेस / एवियोनिक्स में 03, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 01 और कपड़ा इंजीनियरिंग में 01 पद पर भर्ती की जाएगी। आयु सीमा : इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 1 जुलाई 2021 को 20 से 27 साल होनी चाहिए, अर्थात कैंडिडेट्स 02-07-1994 और 01-07-2001 के बीच पैदा हुआ होना चाहिए।शैक्षिक योग्यता : इंडियन आर्मी टीजीसी के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या इंजीनियरिंग फाइनल ईयर/फाइनल सेमेस्टर का छात्र होना चाहिए। कैंडिडेट्स को संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZSmW9U

कोई टिप्पणी नहीं