Breaking News

पेट्रोल और डीजल पर आम जनता को राहत, जानिए आज की कीमत


आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के भाव में कोई फेरबदल नहीं किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल का रेट 86.30 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से लगातार रुक रुक कर कीमत बढ़ाए जाने के बाद कई शहरों में कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गईं। कंपनियों की ओर से रेट बढ़ाए जाने से राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 101 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई। वहीं मुंबई में पेट्रोल का भाव 93 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल 86.30 रुपये और डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 92.86 रुपये और डीजल 83.30 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 87.69 रुपये और डीजल 80.08 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 88.82 रुपये और डीजल 81.71 रुपये प्रति लीटर है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cpkVJS

कोई टिप्पणी नहीं