Breaking News

दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा


दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान कई इलाकों में हंगामा करने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस तलाश रही है। इसी कड़ी में पंजाब के गैंगस्टर लक्खा सिंह सिधाना का नाम सामने आया है। आरोप है कि लक्खा सिधाना और उसके साथियों ने सेंट्रल दिल्ली में हुए बवाल में अहम भूमिका है, जिसकी दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।वहीं दिल्ली में कल किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली मेट्रो ने आज लाल किला मेट्रो स्टेशन और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए हैं। हालांकि आज बाकी के सभी मेट्रो स्टेशन खुले हैं और सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य है। ये जानकारी खुद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दी है। कल किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान डीएमआसी ने करीब 12 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया था।हिंसा के बाद से दिल्ली-NCR में इंटरनेट सेवा बैन कर दी गई, लेकिन अब खबर आ रही है कि दिल्ली-NCR में इंटरनेट पर बैन बढ़ सकता है। गृह मंत्रालय ने इंटरनेट बैन को 26 जनवरी की रात 12 बजे तक के लिए ही जारी किया था, लेकिन कई इलाकों में इंटरसेवा अब भी पूरी तरह से बहाल नहीं हुई है। वहीं आशंका है कि इंटरनेट सेवा पर बैन को और लंबा किया जा सकता है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, दिल्ली औऱ आसपास के सीमावर्ती इलाकों में अगर हालात नहीं सुधरे तो इंटरनेट सेवा पर बैन और भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं टेलिकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स को सूचित कर दिया कि उनके इलाके में मोबाइल इंटरनेट को अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया गया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NGuo59

कोई टिप्पणी नहीं