Breaking News

साल के आखिरी दिन कितनी है पेट्रोल और डीजल की कीमत, एक क्लिक पर यहां जानें


पेट्रोल और डीजल के दाम में आज लगातार 24वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ। साल के आखिरी दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाव देखें तो बुधवार को पेट्रोल 83.71 रुपये जबकि डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। हालांकि 20 नवंबर से 15 बार बढ़ोतरी से पेट्रोल 2.55 पैसे/लीटर महंगा हो चुका है।उधर, भारत में कच्चे तेल का उत्पादन नवंबर में 5 प्रतिशत घट गया जिसका मुख्य कारण निजी क्षेत्र की कंपनी केयर्न वेदांत द्वारा संचालित राजस्थान ऑइलफील्ड्स में उत्पादन में भारी गिरावट आना है। इंडियन ऑयल (India Oil) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 83.71 रुपये, 85.19 रुपये, 90.34 रुपये और 86.51 रुपये प्रति लीटर हैं। दिल्ली में डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में डीजल का रेट 80.51 प्रति लीटर, कोलकाता में 77.44 रुपये प्रति लीटर हैं और चेन्नई में 79.21 रुपये प्रति लीटर है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KSi7cy

कोई टिप्पणी नहीं