Breaking News

साल के अंतिम दिन कितनी है सोने और चांदी की कीमत, यहां जानें


सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। आज सुबह एक बार फिर सोने और चांदी में एमसीएक्स पर गिरावट रही। चांदी का मार्च वायदा 170 रुपए की गिरावट के साथ 68,445 रुपए प्रति किलो के लेवल पर कारोबार कर रहा है। बुधवार को चांदी 68,614 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज चांदी की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। गिरावट अब धीरे-धीरे बढ़ती नजर आ रही है। सोने के फरवरी वायदा में भी गिरावट है और 70 रुपए की कमजोरी के साथ 50,050 के स्तर पर बने हुए हैं।इसके पहले सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को काफी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ। सोने में हालांकि शुरुआती तेजी दिखी थी, लेकिन शाम होते दाम काफी गिर गए। एमसीएक्स पर सोने का फरवरी वायदा 50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गया। हालांकि बाजार बंद होते सोना हल्का सा रिकवर हुआ। अंत में सोना 50,039 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पूरे दिन सोना 300 रुपए प्रति 10 ग्राम के एक छोटे से दायरे में ही घूमता नजर आया।बुधवार को चांदी में शुरुआत काफी अच्छी रही थी। एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा कल 900 रुपए की तेजी के साथ 69,000 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गया था, लेकिन फिर इसमें मुनाफा वसूली आई और ये ऊपरी स्तरों से करीब 400 रुपए गिरकर बंद हुआ। हालांकि फिर भी चांदी 470 रुपए मजबूत होकर 68,600 रुपये प्रति किलो के लेवल पर बंद हुई। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1893 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26 62 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38LtN9e

कोई टिप्पणी नहीं