Breaking News

इस साल के अंत तक मिजोरम के सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्यों


कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए इस साल के अंत तक मिजोरम के सभी स्कूल बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया। शिक्षा मंत्री लालचंदामा राल्ते ने बताया कि किंडरगार्टन से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं कोविड-19 के मद्देनजर स्थगित की जाती हैं क्योंकि सर्दियों में महामारी के प्रसार में बढ़ोतरी की आशंका है। उन्होंने बताया कि स्कूलों को फिर से अगले साल 15 जनवरी से खोला जा सकता है, लेकिन इस संबंध में राज्य की कार्यकारी समिति अंतिम निर्णय लेगी।वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामले दिल्ली, केरल में घटे हैं लेकिन महाराष्ट्र समेत नौ राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़े हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में बढ़े हैं। राज्य में सक्रिय मामलों में 1097 की बढ़ोतरी हुई हुई जिसके बाद यह संख्या बढकऱ 92,062 हो गई है। दिल्ली में सक्रिय मामले 1487 घटे हैं जिसके बाद यह संख्या 35,091 हो गई है। केरल में सक्रिय मामले 245 घटे हैं जिससे यह संख्या घटकर 64,719 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 38,772 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 94.31 लाख के पार पहुंच गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 88.47 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 443 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 1,37,139 हो गया है। देश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4.46 लाख है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39tiwMO

कोई टिप्पणी नहीं